Posts

Showing posts from 2023

Mere Humsafar ❤️

Image
            मेरे हमसफर...,। मेरे इस सफर में एक सफर है जुड़ गया, अजनबी सा एक शख्स मेरा हमसफ़र बन गया, उसकी खुशबू उसकी आहट है मेरी निगाहों में, मेरी सांसो पर आकर जो वो इस्तरह ठहेर गया, उसकी नजरों से ही तो मैं खूबसूरत लगती हूं, इस कदर वह मेरा जेरो जर बन गया, उसकी हर एक लफ्ज में मेरे लिए जादू है, मेरे दिल का वो जादूगर बन गया, मेरी हर बात को मान जाना उसका, मेरा हर लफ्ज़ उसका लफ्ज़ बन गया, मेरी अधूरी तन्हा सी जिंदगी में, मेरा शौहर खूबसूरत हमसफर बन गया। Shaikh Shabana .