ये कौन है...?
ये कौन है
बहुत शोर चल रहा है,
जिधर देखो उधर खबर चल रहा है,
मुद्दा क्यों उठाया गया यह सवाल किसी का नहीं,
देखो जरा हर जगह धर्म का युद्ध चल रहा है।
हमारी कमजोरी मालूम है इनको,
कब उठेगी आवाज मालूम है इनको,
आपस में इनको लड़ने ही दते हैं,
अपना छुप के काम करना मालूम है इनको।
देखो कोई तो आवाज उठाएगा,
इनका यूं ही चलने दो हमारा क्या जाएगा,
कुछ कहानी चलो सोच लेते हैं,
वरना हाथ जोड़कर किस बात पर मुद्दा बनाया जाएगा।
यह तो तालिबान है जिनको गुमराह करना है,
कुछ बातें सामने कुछ राजदार करना है,
खेल कर इनसे होने दो जो देख लेंगे,
इनसे हकीकत का पन्ना एक बार फिर छुपाना है।
जैसा हमने सोचा बस हो तो रहा है,
तुम्हारी कमजोरी हमें ताकतवर बना रहा है,
कुछ ना हुआ और ना होगा हमारा कभी,
यह उनका चेहरा चीख कर कह रहा है।
तुम पर्दा हिजाब तो रहने दो,
तुम अपनी यह चालबाज तो रहने दो,
हमारा मज़हब और हमारी ताकत हिंदुस्तान है,
तुम्हारा यह मजहब का कारोबार तो रहने दो।
यह कौन है जो इल्जाम लगाते हैं,
हिजाब के नाम पर लोगों को गुमराह कर जाते हैं,
समझो लोगों चाले इनकी,
जो मजहब के नाम पर सब को लड़ाते हैं।
तुम हकीकत से दो-चार हो जाओ,
करीब है चुनाव होशियार हो जाओ,
तुम्हें कोई तोड़ ना पाए इतनी मजबूत बनो,
अपने-अपने लिबास में तुम तैयार हो जाओ।
Shaikh Shabana
Mashallah
ReplyDeleteInshaallah ek deen koi Na koi uthayega jarur
ReplyDeleteInsha Allah
Delete🤝🤝🤝 great writing
ReplyDeleteThanks
DeleteBest
ReplyDeleteBahot Achey
ReplyDeleteShukriya
Delete